शमी का वृक्ष

शमी का वृक्ष

धार्मिक रूप से शमी के वृक्ष का बहुत महत्व है. जिस व्यक्ति पर शनि का दुष्प्रभाव चल रहा हो उसे अपने घर में शमी का वृक्ष लगाना चाहिए. आइए जानते हैं शमी वृक्ष के महत्व और प्रभाव के बारे में..

शमी का पौधा मुख्य  रूप से शनि देव का पौधा माना जाता है और इसे घर में लगाने से शनि देव की कृपा तो प्राप्त होती ही है। ये पौधा भगवान् शिव को भी अत्यंत प्रिय है और कहा जाता है कि जिस घर में शमी का पौधा होता है वहां भगवान् शिव का वास होता है और शनि की बुरी दृष्टि नहीं पड़ती है। मान्यता ये है कि इस पौधे को घर में सही दिशा में लगाने से सुख समृद्धि और धन धान्य आता है और इस पौधे में नियमित रूप से जल देने से सभी मनोकामनाओं की पूर्ति होती है। 

  • शमी के पौधे को घर में लगाने के फायदे
  • मान्यता है कि शमी के पौधे को घर में लगाने से बरकत आती है और घर में कभी पैसे की कमी नहीं होती.
  • शमी के पौधे को घर में लगाने से सभी दुख दूर होते हैं और सुख-समृद्धि आती है.
  • यह भी कहा जाता है कि शमी का पौधा घर में लगाने से वास्तु दोष भी दूर होता है और घर की सब बाधाएं मिट जाती हैं.
  • हिंदू मान्यताओं के अनुसार शमी के पौधे को घर में लगाने से विवाह में आ रही बाधाएं दूर होती हैं.
  • यदि घर के किसी सदस्य पर साढ़ेसाती चल रही है तो घर में शमी का पौधा लगाने से साढ़ेसाती का प्रभाव कम होता है.
  • मान्यता है कि शमी का पौधा शनिवार के दिन लगाना शुभ होता है.
  • दशहरे वाले दिन शमी के पौधे को घर में लगाना काफी अच्छा माना जाता है.
  • ध्यान रखें शमी का पौधा कभी भी घर के अंदर न लगाएं, बल्कि इसे गार्डन या बालकनी में लगाना चाहिए.
  • घर के मुख्य द्वारा पर शमी के पौधे का लगाना भी शुभ माना जाता है. लेकिन ध्यान रखें घर से बाहर जाते समय यह पौधा आपके दाई ओर होना चाहिए.
  • छत पर शमी का पौधा दक्षिण दिशा में ही रखना चाहिए. यदि संभव न हो तो पूर्व दिशा में भी लगा सकते हैं.
  • शमी के पौधे की भी तुलसी की तरह ही रोजाना पूजा करनी चाहिए और दीपक जलाना चाहिए.

कब और कहां करें शमी की स्थापना

– शमी का पौधा घर में लगाना बेहद शुभ है, लेकिन विजयादशमी को लगाना सबसे उत्तम होता है.

– अगर आप शनिवार के दिन भी इस खास पौधे को लगाते हैं तो भी अच्छा होता है.

– इस शुभ पौधे को घर में गमले में या भूमि पर मुख्य द्वार के निकट लगाना अच्छा माना जाता है.

– अगर आपके घर में ये पौधा है तो कोशिश करें ये कभी भी सूख ना पाए.

कैसे करें इस पौधे की पूजा

– घर में लगाएं हुए शमी के पौधे के नीचे हर शनिवार को दीपक जलाएं.

-शिव भगवान पर शमी का एक पत्ता रोज चढ़ाना बेहद शुभ होता है.

-शमी के पौधे पर हर रोज नहाने के बाद जल चढ़ाना चाहिए

-पूजा पाठ में भी इस पौधे के पत्तों का खास महत्व होता है

-कहते हैं कि किसी अच्छे काम के लिए घर से जाने से पहले इस पौधे का दर्शन करके ही निकलना चाहिए.

– इस पौधे की रोज पूजा करने से हर प्रकार की पीड़ा का नाश होता है.

– इस पौधे की पूजा करने से हर एक परेशानी दूर होती है और धन धान की बढोत्तरी होती है. – अगर शनि के कारण स्वास्थ्य या दुर्घटना की समस्या है, तो शमी की लकड़ी को काले धागे में लपेट कर धारण करें.

Tags: ,