धार्मिक रूप से शमी के वृक्ष का बहुत महत्व है. जिस व्यक्ति पर शनि का दुष्प्रभाव चल रहा हो उसे अपने घर में शमी का वृक्ष लगाना चाहिए. आइए जानते हैं शमी वृक्ष के महत्व और प्रभाव के बारे में..
शमी का पौधा मुख्य रूप से शनि देव का पौधा माना जाता है और इसे घर में लगाने से शनि देव की कृपा तो प्राप्त होती ही है। ये पौधा भगवान् शिव को भी अत्यंत प्रिय है और कहा जाता है कि जिस घर में शमी का पौधा होता है वहां भगवान् शिव का वास होता है और शनि की बुरी दृष्टि नहीं पड़ती है। मान्यता ये है कि इस पौधे को घर में सही दिशा में लगाने से सुख समृद्धि और धन धान्य आता है और इस पौधे में नियमित रूप से जल देने से सभी मनोकामनाओं की पूर्ति होती है।
– शमी का पौधा घर में लगाना बेहद शुभ है, लेकिन विजयादशमी को लगाना सबसे उत्तम होता है.
– अगर आप शनिवार के दिन भी इस खास पौधे को लगाते हैं तो भी अच्छा होता है.
– इस शुभ पौधे को घर में गमले में या भूमि पर मुख्य द्वार के निकट लगाना अच्छा माना जाता है.
– अगर आपके घर में ये पौधा है तो कोशिश करें ये कभी भी सूख ना पाए.
– घर में लगाएं हुए शमी के पौधे के नीचे हर शनिवार को दीपक जलाएं.
-शिव भगवान पर शमी का एक पत्ता रोज चढ़ाना बेहद शुभ होता है.
-शमी के पौधे पर हर रोज नहाने के बाद जल चढ़ाना चाहिए
-पूजा पाठ में भी इस पौधे के पत्तों का खास महत्व होता है
-कहते हैं कि किसी अच्छे काम के लिए घर से जाने से पहले इस पौधे का दर्शन करके ही निकलना चाहिए.
– इस पौधे की रोज पूजा करने से हर प्रकार की पीड़ा का नाश होता है.
– इस पौधे की पूजा करने से हर एक परेशानी दूर होती है और धन धान की बढोत्तरी होती है. – अगर शनि के कारण स्वास्थ्य या दुर्घटना की समस्या है, तो शमी की लकड़ी को काले धागे में लपेट कर धारण करें.
Tags: Shami Plant, Shani Dev
Right here is the right site for anyone who really wants to understand this topic. You know so much its almost hard to argue with you (not that I really will need toÖHaHa). You definitely put a new spin on a topic that has been written about for years. Great stuff, just great!
Many thanks for the kind words.