छिपकली और भविष्य में होने वाली घटनाओं के बारे में संकेत

छिपकली और भविष्य में होने वाली घटनाओं के बारे में संकेत

छिपकली भी भविष्य में होने वाली कई घटनाओं के बारे में संकेत करती है। इसका वर्णन शकुन शास्त्र में मिलता है। तो जानिए छिपकली से जुड़े शकुन और अपशकुनों के बारे में ।

मरी हुई छिपकली का दिखना

नए घर में प्रवेश करते समय यदि गृहस्वामी को छिपकली मरी हुई व मिट्टी लगी हुई दिखाई दे तो उसमें निवास करने वाले लोग रोगी हो सकते हैं, ऐसा शकुन शास्त्र में लिखा है।

 इस अपशकुन से बचने के लिए पूरे विधि-विधान से पूजन करने के बाद ही नए घर में प्रवेश करना चाहिए ।

छिपकली का मिलन देखना

अगर छिपकली समागम करती मिले तो किसी पुराने मित्र से मिलना हो सकता है। लड़ती दिखे तो किसी दूसरे से झगड़ा संभव है और अलग होती दिखे तो किसी प्रियजन से बिछुड़ने का दुःख सहन करना पड़ सकता है।

छिपकली का बोलना सुनाई देना

 शकुन शास्त्र के अनुसार दिन में भोजन करते समय यदि छिपकली का बोलना सुनाई दे शीघ्र ही कोई शुभ समाचार मिल सकता है या फिर कोई शुभ फल प्राप्त हो सकता है। हालांकि ये घटना बहुत  कम होती है क्योंकि छिपकली अधिकांश रात के समय बोलती है।

छिपकली का माथे पर गिरने का मतलब

छिपकली अगर माथे पर गिरती है तो संपत्ति मिलने की संभावना बढ़ जाती है ।

छिपकली का बालों पर गिरना

यदि छिपकली आपके बालों पर गिरती है, इसका मतलब मृत्यु सामने खड़ी है

कान पर छिपकली का गिरने का मतलब

दाहिने कान पर छिपकली का गिरना यानी आभूषण की प्राप्ति होगी। बाएं कान पर छिपकली कागिरना यानी आयु वृद्धि

 नाक पर छिपकली गिरना

 नाक पर छिपकली गिरना यानी जल्द ही भाग्योदय होगा।

मुख पर छिपकली गिरना

मुख पर छिपकली गिरना यानी मधुर भोजन की प्राप्ति होगी।

बाएं गाल पर छिपकली गिरना

 बाएं गाल पर छिपकली गिरना यानी पुराने मित्र से मुलाकात होगी। दाहिने गाल पर छिपकली गिरना यानी आपकी उम्र बढ़ेगी।

गर्दन पर छिपकली गिरने का मतलब

 गर्दन पर छिपकली गिरने का मतलब यश की प्राप्ति होगी।

 दाढ़ी पर छिपकली गिरने का मतलब

 दाढ़ी पर छिपकली गिरने का मतलब आपके सामने जल्दा ही कोई भयावह घटना हो सकती है।

मूंछ पर छिपकली गिरने का मतलब

 मूंछ पर छिपकली गिरना यानी सम्मान की प्राप्ति

 भौंह पर छिपकली गिरना यानी

भौंह पर छिपकली गिरना यानी धन हानि ।

दाहिनी आंख पर छिपकली गिरने का मतलब

दाहिनी आंख पर छिपकली गिरने का मतलब किसी दोस्तत से मुलाकात होगी।

बाईं आंख पर छिपकली गिरने का मतलब

 बाईं आंख पर छिपकली गिरने का मतलब जल्दख ही कोई बड़ी हानि होगी।

 कंठ पर छिपकली गिरने का मतलब

कंठ पर छिपकली गिरने का मतलब शत्रुओं का नाश होगा।

कंधे पर छिपकली गिरने का मतलब

दाहिने कंधे पर छिपकली गिरने पर विजय की प्राप्ति होती है। बाएं कंधे पर अगर छिपकली गिरे तो नए शत्रु बनते हैं ।

 भुजा हाथ पर छिपकली गिरने का मतलब

 दाहिनी भुजा पर छिपकली गिरे तो धन लाभ मिलता है। बायीं भुजा पर छिपकली गिरने से संपत्ति छिनने की आशंका बढ़ती है।

हथेली पर छिपकली गिरने का मतलब

दाहिनी हथेली पर छिपकली गिरने से कपड़े मिलते हैं। बाईं हथेली पर छिपकली गिरने पर धन की हानि होती हैं ।

छाती के दाहिनी ओर छिपकली गिरने का मतलब

छाती के दाहिनी ओर छिपकली गिरने से जल्द ही ढेर सारी खुशियां मिलती हैं जबकि बाई ओर गिरने से घर में ज्यादा क्लेश होता है।

पेट पर छिपकली गिरने का मतलब

पेट पर छिपकली गिरने से आभूषण की प्राप्ति होती है।  कमर के बीच में अगर छिपकली गिरे तो आर्थिक लाभ मिलता है।

पीठ पर छिपकली गिरने का मतलब

 छिपकली गिरने से सुख मिलता है जबकि बाईं तरफ छिपकली गिरने का मतलब रोग का दस्तक देना है। पीठ पर बीच में अगर छिपकली गिरती है तो घर में कलह होती है।

नाभि पर छिपकली गिरने का मतलब

नाभि पर छिपकली गिरने से मनोकामनाएं पूरी होती हैं।

जांघ पर छिपकली गिरने का मतलब

दाहिनी जांघ पर छिपकली गिरने से सुख मिलता है। वहीं बाईं जांघ पर छिपकली गिरने से दुःख ही दुःख यानी शारीरिक पीड़ा.

Tags: