पन्ना रत्न किसे पहनना चाहिए

पन्ना रत्न किसे पहनना चाहिए

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, व्यक्ति के जीवन में कई तरह के उतार-चढ़ाव देखने को मिलते हैं, जिसके पीछे उसकी कुंडली में मौजूद ग्रहों की स्थिति मानी जाती है । 12 घरों में नौ ग्रहों की चाल मनुष्य को या तो अपार संपत्ति और मान-सम्मान का तमगा पहना देता है या फिर उसे सीधे आसमान से नीचे गिरा देता है। इन ग्रहों को कंट्रोल करने के लिए या फिर इन के दुष्प्रभाव से बचने के लिए ज्योतिष शास्त्र और रत्न शास्त्र में उपाय बताए गए हैं । ग्रहों और राशि के अनुसार, रत्न धारण करने से बहुत हद तक व्यक्ति के जीवन में परेशानियां कम हो सकती हैं ।

पन्ना रत्न एक बहुत ही सुंदर और कीमती रत्न है। यह हरे रंग का होता है और इसे देखकर कोई भी मंत्रमुग्ध हो सकता है। भारतीय पौराणिक कथाओं के अनुसार, पन्ना पत्थर नवरत्नों (नौ रत्नों) में से एक है। बुध (बौद्ध) ग्रह है जिसके लिए पन्ना स्‍टोन पहना जाता है। एक लाभकारी ग्रह होने के नाते, बुध आशीर्वाद और मूल निवासी पर अच्छी परिस्थितियों को दर्शाता है। पन्ना स्‍टोन पहनने के लिए सबसे अच्छी धातु सोना और चांदी है।

मिथुन और कन्या राशि के लोगों को पन्ना धारण करना शुभ माना जाता है। लेकिन ये भी देखना जरूरी है कि लग्न में कौन सा ग्रह कहां है या लग्न में सामने सप्तम भाव में कौन सा ग्रह है। यदि किसी व्यक्ति पर बुध की महादशा या अंतर्दशा चल रही है तो उसे पन्ना जरूर धारण करना चाहिए। पन्ना धारण करने से आपको अपने कार्यों में सफलता मिलने लगेगी। साथ ही आपकी सभी समस्याएं दूर हो जाएंगी। साथ ही इस रत्न को धारण करने से विद्यार्थियों की बुद्धि में विकास होता है। साथ ही एकाग्रता क्षमता भी बढ़ती है। जो लोग कला के क्षेत्र से जुड़े हैं यदि वह इस रत्न को धारण करें तो उनके लिए अति उत्तम रहता है। साथ ही ये रत्न किसी प्रतियोगिता में विशेष स्थान प्राप्त करने में भी काफी मददगार साबित होता है।

पन्ना बिजनेस को बढ़ता और समृद्ध बनाता है। यदि जातक का अपने भाई-बहनों के साथ संबंध अच्छे नही रहते हैं तो यह पन्ना धारण करना चाहिए, जिसकी मदद से आपके संबंध अच्छे होंगे। यदि आपसे कार्यों में धैर्य नहीं रखा जाता जिसके कारण आपका काम खराब हो जाता है, तो आपको पन्ना अवश्य धारण करना चाहिए। आप अपने गुस्से पर काबू नही कर पाते हैं या गुप्त शत्रुओं के कारण तनाव महसूस करते हैं तो आपको रत्न धारण करना चाहिए।

पन्ना विश्वास मानसिक योग्यता और आत्मिक प्रतिबद्धता की भावना को बढ़ाता है। यदि जातक को अपने परिवार में सुख या प्यार नहीं मिलता तो पन्ना धारण करना चाहिए यह आपके लिए लाभकारी होगा। यदि आपको वाहन से जुड़ी समस्याएँ रहती हैं जैसे वाहन खरीदना चाहते है पर ले नही पाते, वाहन चलाते समय दुर्घटनाएँ होना आदि से बचने के लिए आपको पन्ना रत्न अवश्य पहनना चाहिए। पिता की संपत्ति नहीं मिल रही तो आपके लिए पन्ना मददगार साबित होगा।

यदि जातक संतान प्राप्ति के लिए परेशान है तो पन्ना धारण करना चाहिए क्योंकि इसके शुभ प्रभाव से संतान की प्राप्ति होती है। मंगलकार्यों में आने वाली बाधाओं को कम करता है यह पन्ना, जातक को बुद्धिमान, सत्य के साथ चलने वाला बनाता है। गुप्त रोगों से भी मुक्त कराने में लाभदायक होता है।

पन्ना रत्न धारण करने से जातक को बीमारियों से लड़ने की शक्ति प्राप्त होती है तथा यह जातक को रोग मुक्त बनाने में भी मददगार साबित होता है। कानूनी कार्यवाही में पड़े लोगों के लिए सबसे ज्यादा लाभदायक होता है। जातक को चिंता मुक्त बनाता है और शत्रुओं का मुकाबला करने में मदद करता है।

पन्ना रत्न खरीदने के लिए नीचे दिए गए अमेजन लिंक पर क्लिक करे:

https://amzn.to/3Mc7zlO

Tags: , ,

No Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *